Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शाम पांच बजे दूसरे चरण के मतदान के समाप्ति के साथ ही नगरपालिका चुनाव की समाप्ति हुई हालांकि इस चुनाव में अभी मतगणना बाकी है जो 30 दिसंबर को होगी जिसके बाद से इस चुनाव की पूर्ण समाप्ति हो जायेगी.
दूसरे चरण के मतदान में नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं का जोश नही दिखा हालांकि पहली बार नगर पंचायत के परिसीमन में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान करने वाले कोपा, मांझी, मशरक, के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया.
शाम पांच बजे तक प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार सबसे ज्यादा मांझी में मतदान 60.51 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान छपरा नगर निगम में 46.28 प्रतिशत में रहा. वही मशरक में 57.08 प्रतिशत, कोपा में 57.49 प्रतिशत रहा.