नागरपालिका चुनाव के दूसरे चरण में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पूरे दिन भ्रमणशील रहे पदाधिकारी

नागरपालिका चुनाव के दूसरे चरण में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पूरे दिन भ्रमणशील रहे पदाधिकारी

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पूरे दिन भ्रमणशील रहे पदाधिकारी

Chhapra: नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन सक्रिय रहा. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को लेकर डीएम एसपी से लेकर अन्य पदाधिकारी भी पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. डीएम राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर द्वितीय चरण के तहत् मसरख /कोपा/ माझी/ भगवान बाजार एवं नगर छपरा थानान्तर्गत सम्पन्न हो रहे मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण निरीक्षण किया गया.

इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग पार्टी को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया.

भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया.

उक्त सभी नगर निकाय के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये. सभी से अपील है कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर अपने-अपने माताधिकार का प्रयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें.

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें