लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: जिलाधिकारी

Chhapra: मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार

सेन एवम सामान्य प्रेक्षक डा० पी० अशोक बाबू के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिला प्रशासन के द्वारा सुगम एवं सहज मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारी
की गयी है और मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है इसमे सभी की सहभागिता जरूरी है.

इस अवसर पर अपर सामहर्ता भरतभूषण प्रसाद, उपविकास
आयुक्त सुहर्ष भगत, अनुमण्डल पदाधिकारी, लोकेश मिश्र, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मे स्वीप गतिविधि से जुड़े लोग उपस्थित थे.

मुख्यालय स्तर पर साइकिल रैली का प्रारंभ सुबह 7 बजे थाना चौक छपरा से हुआ जो कटहरीबाग, ट्रांसपोर्ट रोड होते हुए मौना चौक, म्युनिसिपल चौक, दरोगा राय चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम तक गयी जहाँ रैली का समापन हुआ. रैली मे भाग लेने वाले प्रतिभागी मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन वाला तख्ती लिए हुए थे.

A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.