एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय: जनक सिंह

एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय: जनक सिंह

एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय: जनक सिंह

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने पत्रकारों को बताया स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र में एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय हो चुकी क्योंकि मतदाताओं को डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह दोनों उम्मीदवारों पर विश्वास एवं भरोसा है. डॉक्टर महाचंद्र बाबू के 36 वर्षों के कार्यकाल को मतदाताओं ने देखा है, यह वरिष्ठ नेता है इनका कार्यकाल सारण के लिए एक स्वर्णिम काल रहा क्षेत्र के जिस इलाके में चले जाएं महाचंद्र बाबू की शिलापट अवश्य ही नजर आए जाएगी. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ धर्मेंद्र कुमार भाजपा के सच्चे सिपाही के साथ साथ एक कुशल शिक्षक भी है. इनकी पत्नी शिक्षक है, इनका भाई भी शिक्षक है, यह शिक्षकों के दर्द और समस्याओं को अच्छे ढंग से जानते समझते है.

इन्होंने वितरहित महाविद्यालय में भी पढ़ाने का कार्य किया है यह शिक्षकों की सारी समस्याओं को बेहतरीन ढंग से समझते हैं और उसे समाधान करने का इनमें जज्बा है.

जनक सिंह ने कहा कि मेरा स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह एवं विनती है कि भाजपा के दोनों प्रत्याशियों 31 तारीख को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी बहुमत से जिताने का कार्य करें और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.  पत्रकार वार्ता में उपस्थित दोनों प्रत्याशियो ने कहा कि वह सत प्रतिशत अपने मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरेंगे आज के पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा के नि प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने किया.  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, निगम की मेयर राखी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक वार्ड पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें