पंचायत चुनाव से पहले लाइसेंसी हथियारों का होगा का भौतिक सत्यापन

पंचायत चुनाव से पहले लाइसेंसी हथियारों का होगा का भौतिक सत्यापन

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी सारण निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा आदेश दिया गया है कि आगामी पंचायत चुनाव-2021 के परिपेक्ष्य में सारण जिला के अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को अपने शस्त्र का सत्यापन स्थानीय थाना में तय समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे. समय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचल, प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. कि वे अपने क्षे़त्रान्तर्गत पुलिस थानों पर उपस्थित रहकर शस्त्रों के सत्यापन संबंधी कार्य की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। आदेश में कहा गया है कि मॉझी, दाउतपुर, गड़खा, अवतार नगर, मशरख, पानापुर, इसुआपुर, तरैया, दिघवारा, सोनपुर, नयागॉव, रिविलगंज, जलालपुर, खैरा, नगरा, कोपा, जनता बाजार, डोरीगंज, एकमा, रसूलपुर, मढ़ौरा, अमनौर, भेल्दी, परसा, मकेर, दरियापुर और डेरनी थाना क्षेत्रान्तर्गत शस्त्रों का सत्यापन 7 सितंबर से 11 सितंबर के बीच किया जाएगा. जबकी बनियापुर, छपरा नगर थाना, छपरा मुफस्सिल, भगवान बाजार थाना थाना क्षेत्रान्तर्गत शस्त्रों का सत्यापन 7 से 14 सितंबर के बीच किया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें