छपरा: सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद के ट्रान्सफर पर सारण जिला वैश्य महासभा ने शहर में विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. विरोध मार्च सोनारपट्टी से निकलकर साहेबगंज चौक, थाना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए पुनः थाना चौक पहुंचा जहाँ वैश्य महासभा की ओर से प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सारण जिला वैश्य महासभा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी ने सारण के विकास में अहम् भूमिका निभाई है और बेहतर कार्यों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने भी सम्मानित भी किया है. एक साजिश के तहत जिलाधिकारी का ट्रान्सफर किया गया है. वहीँ राजेश नाथ प्रसाद ने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में जिलाधिकारी ने अमिट लकीर खींचा है. अगर पुनः दीपक आनंद को जिलाधिकारी नही बनाया जाता है तो वैश्य महासभा आगे भी प्रदर्शन करता रहेगा.
इस अवसर पर अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, महासचिव राजेश कुमार, स्नेहिल आशीष, ओम प्रकाश स्वर्णकार, वरुण प्रकाश, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, मुखिया वीरेंदर साह, उमाशंकर साहु, राजू ब्याहुत, सौरव कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.