भोजपुरी भूषण सम्मान से सम्मानित हुए युवा रंगकर्मी उमाशंकर

भोजपुरी भूषण सम्मान से सम्मानित हुए युवा रंगकर्मी उमाशंकर

Chhapra: इलाहाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में भारत में मॉरीशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन ने सारण के प्रतिनिधि और युवा रंगकर्मी उमाशंकर साहू को सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान भोजपुरी के क्षेत्र में सार्थक एवं उसके उत्थान के लिए सतत और सकारात्मक कार्य के लिए दिया गया है. उन्हें भोजपुरी भूषण से सम्मानित किया गया है.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य की मंत्री स्वाति सिंह, राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन के अजित दुबे, पूर्वांचल एकता मंच भोजपुरी के अध्यक्ष शिवाजी सिंह, भरत शर्मा ब्यास सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

भोजपुरी भूषण सम्मान से सम्मानित होने के बाद छपरा पहुँचने पर रंगकर्मी उमाशंकर साहू ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि सम्मान पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे. यह सम्मान सारण के भोजपुरी के पुरोधा और भोजपुरिया माटी के सपूत को समर्पित है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें