Chhapra: जिले के अमनौर-टेहटी रोड का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के संचालक नवीन कुमार सिंह ने मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नौतन पंचायत के मुखिया सुमित रंजन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
रोड संचालक ने मुखिया द्वारा 25 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही जेसीबी का शीशा तोड़ने तथा रंगदारी की रकम नहीं देने पर काम को बंद करवा देने भी का आरोप लगाया है.
दर्ज प्राथमिकी में मुखिया व उनके 15 सहयोगियों को आरोपित किया गया है.
पुलिस को संचालक नवीन कुमार द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि काम के दौरान नौतन के मुखिया सुमित स्कॉर्पियो से पहुंचे. उनके साथ आठ बाइक पर सवार पंद्रह अन्य लोग भी आए थे. मुखिया ने मुंशी के साथ मारपीट करते हुए रंगदारी के रुप में 25 लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर काम रोकने की धमकी दी.
दूसरी तरफ इस मामले में आरोपित मुखिया ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने व घटिया निर्माण कार्य होने की जानकारी मिलने पर वे कार्यस्थल पर बातचीत करने गए थे. संचालक अपनी गलती को छुपाने के लिये मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहा है.