Chhapra: सारण पुलिस ने रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा मोड़ से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और बाइक जब्त किया गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा मोड़ से राजा कुमार और लक्ष्मण सिंह शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में स्वीकारोक्ति बयान में भागने में सफल अपराधी का नाम रवि रंजन कुमार सिंह बताया. जो रिविलगंज का निवासी है तथा 14 मार्च 2021 को रिविलगंज थाना अंतर्गत पैसे के लेनदेन में धराका सिंह उर्फ रणविजय सिंह को गोली मारकर जख्मी करने की बात बताई गई.
गिरफ्तार राजा कुमार और लक्ष्मण सिंह पर जलालपुर, दाउदपुर, रिविलगंज, कोपा, एकमा थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है.