मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Chhapra: इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सारण जिला के छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।

प्रेक्षा गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इंटरमीडिएट के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में जिला में प्रथम दस स्थान पाने वाले छात्रों/छात्राओं को अलग अलग सम्मानित किया गया। उनके अभिभावकों को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई में हर संभव सहयोग देने को कहा।

श्री समीर ने कई छात्रों एवं छात्राओं से उनके कैरियर को लेकर भविष्य की योजनाओं के पूछताछ किया तथा आवश्यक परामर्श भी दिया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें