नहाये-खाये के साथ चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू

Chhapra: नहाये-खाये के साथ आज से चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया।

चैती छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान में 13 अप्रैल को खरना, 14 अप्रैल को सांध्य अर्घ्य और 15 अप्रैल को उदयागामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न हो जाएगा।

चैती छठ महापर्व को लेकर बाजारों में फल, दउरा, सूप, नारियल, गन्ना के दुकान सज गए हैं।

चैती छठ पूजा को लेकर विभिन्न पूजा घाटों की साफ सफाई को भी शुरू कर दिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के सरोवरों के सफाई व्यवस्था के लिए आयुक्त और महापौर ने निरीक्षण भी किया है।

 

0Shares
A valid URL was not provided.