छपरा: अपने शहर को स्वच्छ और गन्दगी मुक्त बनाने की पहल में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए रविवार को ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल में साफ़ सफाई की गयी.
इस दौरान अस्पताल के सभी वार्डों में तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में झाड़ू लगा कर सफाई की गयी. अस्पताल परिसर में सफाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए स्वच्छता अभियान के सदस्यों ने सिविल सर्जन को बिन्दुवार ज्ञापन भी सौंपा. जिसके बाद आपातकालीन कक्ष की स्थिति सुधारने के लिए विशेष रूप से चर्चा भी की गयी.
इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल, संयोजक यशवंत सिंह, डॉ धीरज सिंह, जयंत गुप्ता, साकेत सौरभ, अभिषेक अरुण, राजीव गुप्ता, पुनीत गुप्ता, डॉ राजीव रंजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.