भुआलपुर में 4 की संदिग्ध मौत, अचेतावस्था में पहुंचे 3 का अस्पताल में इलाज जारी

गड़खा के भुआलपुर में 4 की संदिग्ध मौत, अचेतावस्था में पहुंचे 3 का अस्पताल में इलाज जारी

Chhapra: सारण जिले में शराब पीने से होने वाले मौत का मामला थम नहीं रहा है. पुलिस के चौकसी के दावों के बीच लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि यह मामला तभी सामने आ रहा है जब इसमें मौत का अकड़ा बढ़ रहा है. एक दो लोगों के मौत की जानकारी किसी को नहीं मिल पाती जिसका मुख्य कारण पीड़ित के परिवार पर पुलिसिया दबिश बताया जा रहा है.

गड़खा के भूआलपुर में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. जिसमे से दो सदर अस्पताल पहुंचे वही दो गांव में ही छिपाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और सभी मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए छपरा लेकर पहुंची.

गड़खा के भुअलपुर में संदिग्ध रूप से मरने वालो में रामजीवन राम और रोहित कुमार सिंह बताते जा रहे है. जिनके परिजनों द्वारा गांव में खुलेआम शराब बेचने की बात कही गई. मृतक रोहित कुमार सिंह के परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. परिजनों का कहना है कि मौत शराब के सेवन से हुई है. गांव के ऐसे कई लोग है जिनकी तबियत खराब है लेकिन पुलिस के भय से वह छिपकर इलाज करा रहे है.

वही भुआलपुर गांव के ही 3 लोग अचेतावस्था में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए गए है. जिनमे रामनाथ महतो, लालबाबू साह और हीरा राय शामिल है. इनके परिजनों का कहना है कि गांव में खुलेआम प्रशासनिक सह पर शराब बिकती है. विगत दिनों सभी ने शराब पी थी. जिसके बाद कई को देर रात उल्टियां होने लगी. कई लोगों को स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया लेकिन स्थिति नही सुधारने के कारण उन्हें सदर अस्पताल लाया गया.

सदर अस्पताल में उपस्थित पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. वही चिकित्सकों द्वारा नशीले पदार्थ के सेवन की बात कही जा रही है.

ग्रामीणों की माने तो ऐसे और भी लोग है जो पुलिस के भय से गांव में ही इलाज करा रहे है.

0Shares
A valid URL was not provided.