Chhapra: सारण पुलिस द्वारा नव वर्ष के अवसर पर विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. वही चोरी की 3 बाइक भी बरामद की है.
पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि बनियापुर और दरियापुर थाना क्षेत्र से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे बनियापुर से 4 और दरियापुर थाना क्षेत्र से 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. वही 3 बाइक बरामद की गई है.
बनियापुर थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में साहेब अंसारी, रवि कुमार, अरसद अंसारी और नेयाज अली को गिरफ्तार किया गया. जबकि दरियापुर थाना क्षेत्र से विशाल कुमार, मनीष कुमार और अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विशाल कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर गरखा थाना में कई मामले दर्ज है.
इस अवसर पर बनियापुर थाना प्रभारी ज्वाला सिंह और दरियापुर थानाध्यक्ष कुंज बिहारी राय उपस्थित थे.