Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने लंबित कांडों का निष्पादन के निर्देश दिए. वही एससी एसटी और महिला उत्पीडन के मामलों के त्वरित निष्पादन की बातें कही. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने थानाक्षेत्र में लगातार गश्त करे. साथ ही अपराधियों के गिरफ़्तारी के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम रक्षा दल का गठन कर पेट्रोलिंग की जाएगी.
एसपी ने छठ पूजा और सोनपुर मेला को लेकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए.