योजनाओं को धरातल पर उतारने में केंद्र सरकार ने पायी सफलता: सिग्रीवाल

योजनाओं को धरातल पर उतारने में केंद्र सरकार ने पायी सफलता: सिग्रीवाल

Chhapra: मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

उन्होंने कहा की सरकार अगर सौ रुपये आम आदमी के लिए भेजती है तो पूरे सौ रुपये आम आदमी तक पहुंच रहा है. इससे गावों के गरीबों के बीच किसी भी योजना को धरातल पर उतारने में सरकार ने सफलता पाई है. उन्होंने जन धन योजना की सफलता की बात करते हुए कहा कि आज ज़िले के लाखों परिवारों को जिनके पास बैंक खाता नहीं था, उनके खाते है. सांसद सिग्रीवाल ने उज्ज्वला योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है. अपने ज़िले में भी लाखों महिलाओं के घर मे अब मिट्टी के चूल्हे के जगह गैस का चूल्हा जल रहा है. दिन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत करोड़ो परिवारों को बिजली मुहैया कराई गई. आज देश मे ऐसा एक भी गांव नहीं बचा जहां बिजली नहीं पहुंची.

इसके साथ ही इसमे एक कदम आगे बढते हुए खेतों में भी बिजली देने के लिए कृषि फीडर लगाए जा रहे हैं. जिससे बड़े पैमाने पर बिजली खेतों को दी जा रही ताकि किसानों को पटवन के लिए सुविधा मिले. जिससे किसानों की आय दुगनी करने पर जोड़ दिया गया. जबकि प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत देश के करोड़ो लोगों को आच्छादित किया गया. अटल पेंशन योजना लाई गई.

देश के 29 करोड़ परिवारों को सस्ते दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया गया. किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराया गया गया. ज़िले के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपए दिए गए. NH 85 के लिए 850 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया. 124 करोड़ की लागत से सबसे कम समय मे NH 101 का चौड़ीकरण किया गया जेपी सेतु और वीर कुँवर सिंह सेतु का निर्माण पूरा करवा चालू कराया गया. सरकार बनने के बाद शहर में साढा ढाला ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा कराया गया. शहर के लिए डबल डेकर के लिए 550 करोड़ से ज्यादा का टेंडर किया गया. मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री को इलेक्ट्रिक इंजन फैक्ट्री में परिवर्तित कर विकास की नयी इबादत लिखी गयी.

उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प को सिद्धि तक ले गयी है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद महामंत्री रणजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, शांतनु सिंह, प्रकाश रंजन निक्कू आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें