खनुआ नाला सफाई के लिए तोड़ी जायेंगी इस पर बनी दुकानें

खनुआ नाला सफाई के लिए तोड़ी जायेंगी इस पर बनी दुकानें

Chhapra: शहरी क्षेत्र अंतर्गत जल-जमाव की समस्या के समाधान हेतु वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का निराकरण प्राथमिकता निर्धारित कर किया जाय। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि खनुआ नाला इस शहर की जीवन रेखा है जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांढा ढाला के पास खनुआ नाला पर दूकान बनायी गयी है जिसमें अधिकांश दूकाने लम्बे समय से बंद पड़ी है। इन दूकानों को नगरपालिका अधिनियम-2007 के प्रावधानों के अनुसार तुड़वाने का निदेश दिया गया है ताकि बरसात के पूर्व नाले की सफाई करायी जा सके।

खनुआ नाले का अंतिम सिरा छपरा शहर के वार्ड नं0-29 मुहल्ला रुपनगर में स्थित है यहाँ पर खनुआ नाला चंवर में गिरता है। यहाँ पर भी नाला पूरी तरह जाम पाया गया। जिस गति से पानी का प्रवाह होना चाहिए उस गति से प्रवाह नही हो पा रहा था। जिसको लेकर नगर आयुक्त और बुडको के अभियंता को अविलंब नाले की सफाई करवाना सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कटहरी बाग स्थित हनुमान मंदिर से लेकर तेलपा तक जल-जमाव की समस्या बनी रहती है इसको लेकर नगर आयुक्त को निदेष दिया गया कि यहाँ के पथ के फ्लैक का निरीक्षण करें एवं कहीं पर अतिक्रमण है तो उसे हटवाते हुए फ्लैंक स्थित नालें की समुचित सफाई करवायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बरसात के आगमन के मद्देनजर शहर में जल-जमाव की समस्या के निराकरण हेतु कुल 25 नालों की चिन्हित करते हुए सफाई एवं उड़ाही का कार्य करायी जा चूकी है।

उन्होंने कहा कि उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया है जिसके तहत छपरा नगर निगम को सात जोनों में बाटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वर्षा के दौरान प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणषील रहकर जल निकासी कराना सुनिष्चित कर रहें है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभुनाथ नगर में हाउसिंग बोर्ड के जर्जर भवन को खाली कराने के लिए विभाग द्वारा निर्देष निर्गत है परन्तु सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर उसमें रह रहे हंै मगर भवन खाली करने को राजी नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध निदेषक से बात कर जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा।

सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का निराकरण प्राथमिकता निर्धारित कर किया जाय। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय।

बैठक में विधायक सीएन गुप्ता और महापौर सुनीता देवी ने भी अपने सुझाव व्यक्त किये। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, कार्यपालक अभियंता बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल छपरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें