रेलवे ने छठ पूजा पर दी सौगात, छपरा के रास्ते सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने छठ पूजा पर दी सौगात, छपरा के रास्ते सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Chhapra: छपरा के रास्ते सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते होकर सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन छठ पूजा के दौरान किया जाएगा. इसकी घोषणा रेलवे प्रशासन ने कर दिया है. ट्रेनों के परिचालन की तिथि व समय सारिणी की घोषणा की गयी है और इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरू कर दिया गया है.

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर देश के सभी प्रमुख शहरों से छपरा के रास्ते सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर 2017 छपरा से चलेगी जो सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनस तक जाएगी.

05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर 2017 मुरादाबाद, लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान के रास्ते छपरा पहुंचेगी.

05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण विशेष ट्रेन 22 एवं 29 अक्टूबर 2017 को बलिया, मऊ, शाहगंज,लखनऊ, मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.

05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण विशेष ट्रेन 23 एवं 30 अक्टूबर 2017 को मुरादाबाद, लखनऊ, शाहगंज, मऊ, बलिया के रास्ते छपरा पहुंचेगी.

03135 कोलकाता-छपरा विशेष ट्रेन 23 एवं 30 अक्टूबर 2017 आसनसोल, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते चलेगी.

03136 छपरा-आसनसोल विशेष ट्रेन 24 एवं 31 अक्टूबर,2017 हाजीपुर, बरौनी, आसनसोल चलेगी.

05007 रामनगर-हावड़ा पूजा विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर 2017 लालकुंआ, बरेली, सीतापुर कैण्ट, गोण्डा, गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बरौनी, आसनसोल के रास्ते चलेगी.

05008 हावड़ा-रामनगर पूजा विशेष ट्रेन 22, 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2017 को आसनसोल, बरौनी, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोण्डा, सीतापुर कैण्ट, बरेली, लालकुंआ के रास्ते चलेगी.

05717 कटिहार-जालन्धर सिटी विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर,2017 बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोण्डा, सीतापुर कैण्ट, मुरादाबाद, सहारनपुर तक चलेगी.

05718 जालन्धर सिटी-कटिहार विशेष ट्रेन 21एवं 28 अक्टूबर,2017 सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैण्ट, गोण्डा, गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते चलेगी.

82911 उधना-छपरा सुविधा विशेष ट्रेन 22 एवं 29 अक्टूबर,2017 भुसावल, जबलपुर, सतना, छिवकी, वाराणसी, बलिया के रास्ते छपरा पहुंचेगी.

82912 छपरा-उधना सुविधा विशेष ट्रेन 24 एवं 31 अक्टूबर 2017 बलिया, वाराणसी, छिवकी, सतना, जबलपुर, भुसावल के रास्ते उधना पहुंचेगी.

04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष ट्रेन 22 एवं 29 अक्टूबर,2017 मुरादाबाद, सीतापुर कैण्ट, गोण्डा, गोरखपुर, देवरिया सदर, छपरा, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कटिहार के रास्ते चलेगी.

04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 24 एवं 31 अक्टूबर,2017 कटिहार, बरौनी, शाहपुर पटोरी, छपरा, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोण्डा, सीतापुर कैण्ट,मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.

03067 हावड़ा-नौतनवा विशेष ट्रेन 22 एवं 29 अक्टूबर 2017 दुर्गापुर, जसीडीह, बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर,गोरखपुर तक चलेगी.

03068 नौतनवा-हावडा विशेष ट्रेन 23 एवं 30 अक्टूबर 2017 गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, जसीडीह, दुर्गापुर के रास्ते हावड़ा तक चलेगी.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें