वरीय पदाधिकारीगण विभिन्न योजनाओं की स्थलीय जाँच कर प्रतिवेदन दें: जिलाधिकारी

वरीय पदाधिकारीगण विभिन्न योजनाओं की स्थलीय जाँच कर प्रतिवेदन दें: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा जिला के वरीय पदाधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थलीय जाँच करने का आदेश दिया गया है । जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन की जांच समय – समय पर विभिन्न स्तरों पर की जानी है। इस परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी महोदय के आदेशानुसार जिला एवं अनुमंडल के वरीय पदाधिकारियों को आज सभी प्रखंड के चिन्हित पंचायत के किन्हीं दो आंगनबाड़ी केन्द्र, दो विद्यालय में मध्याहन भोजन योजना और दो वार्ड में नल का जल योजना की जांच करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। जांच पदाधिकारी संबंधित प्रखंड का भ्रमण कर जांच संपादित करने के उपरान्त विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन संध्या समय तक जिला गोपनीय शाखा में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।किसी कारणवश यदि कोई पदाधिकारी निर्धारित तिथि को जांच कार्य संपन्न नहीं कर पायें तो वे अगले कार्य दिवस को अनिवार्य रूप से जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।


जाँच हेतु प्रखंड बनियापुर के लौवा कला पंचायत हेतु श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त, सारण, एकमा प्रखंड के माने पंचायत हेतु डॉ० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण, सदर छपरा प्रखंड के फकुली पंचायत हेतु श्री अरूण कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर,छपरा, रिविलगंज प्रखंड के इनई पंचायत हेतु सुश्री चांदनी सुमन, वरीय उप समाहर्त्ता,सारण, मांझी प्रखंड के बंगरा पंचायत हेतु श्री पुष्पेश कुमार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, सदर, एकमा प्रखंड के चनचौरा पंचायत हेतु श्री राजू कुमार, जिला पंचायतराज पदाधिकारी, सारण, जलालपुर प्रखंड के नवादा पंचायत हेतु श्री प्रशान्त कुमार, वरीय उप समाहर्ता, सारण, गड़खा प्रखंड के शाधपुर पंचायत हेतु श्री जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, बनियापुर प्रखंड के पिठौरी पंचायत हेतु श्री चन्दन कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण,
लहलादपुर प्रखंड के बसही पंचायत हेतु श्री अनिल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, मढ़ौरा प्रखंड के गौरा पंचायत हेतु श्री योगेन्द्र कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा, तरैया प्रखंड के पचभिंडा पंचायत हेतु श्री रविशंकर शर्मा, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, मढ़ौरा, अमनौर प्रखंड के रायपुर पंचायत हेतु श्री बलदेव चौधरी, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण, इसुआपुर प्रखंड के लौवा पंचायत हेतु श्री ऐश्वर्य कश्यप, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण, पानापुर प्रखंड के कौंध पंचायत हेतु नलिन प्रताप राणा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, दरियापुर प्रखंड के विश्वभरपुर पंचायत हेतु की अखिलेश कुमार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, सोनपुर, दिघवारा प्रखंड के शीतलपुर पंचायत हेतु श्रीमती मेनका सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सोनपुर, सोनपुर प्रखंड के रसूलपुर पंचायत हेतु श्री सुनील कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर, परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत हेतु श्रीमती अर्शी शाहीन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, मकेर प्रखंड के तारा अमनौर पंचायत हेतु श्री उपेन्द्र ठाकुर, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण एवं नगरा प्रखंड के डुमरी पंचायत हेतु श्री गंगाकान्त ठाकुर, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण, मशरख प्रखंड के नौतन पंचायत हेतु श्री कमलाकान्त त्रिवेदी, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें