होली किड्स स्कूल में विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन

होली किड्स स्कूल में विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन

छपरा (अमन कुमार): शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन निदेशक सत्येन्द्र कुमार बर्मन, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने किया.

महोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक प्रदर्शनी के ज़रिए विज्ञान जगत से जुड़ी कई रोचक पहलुओं को दर्शाया. महोत्सव को लेकर उत्साहित छात्र कई तरह के वैज्ञानिक उपकरण भी बनाये थे. आम जिंदगी से रोज़ की दिनचर्या को जोड़ने वाले सरल उपकरण के मॉडल भी बनाये थे.

छात्रों का कहना था की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना है.

विद्यालय के दसवीं के छात्र रोहित ने ड्रेनेज सिस्टम का बेहतरीन व सरल नमूना पेश किया था. जिसके ज़रिए पानी की निकासी की समस्या व बारिश के पानी का सही उपयोग को दर्शाया था.hks 2

आठवी की छात्रा ज्योति ने स्मार्ट सिटी को दर्शाया. जिसमे यह सन्देश साफ़-साफ नज़र आ रहा था कि स्मार्ट सिटी ज़रूर बनाए लेकिन पेड़ों को ना काटे. नवीं के छात्र अभिनव राज ने विंड मील के ज़रिए विद्युत् उत्पन्न कर पर्यारवरण संरक्षण का सन्देश दिया. hks

आठवी के एक छात्र काशी प्रसाद ने भूकंप अलार्म बनाया था जिसके तहत भूकंप आने से दो मिनट पहले ही यह अलार्म बज उठता है.

एक ओर जहाँ छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी लुभा रही थी तो दूसरी तरफ सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी इसमें कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन कलाकृति द्वारा विज्ञान के जनक कहे जाने सर आईज़क न्यूटन के चित्र को सैंड आर्ट के ज़रिए दर्शाया जिससे इस महोत्सव में चार चाँद लग गये.

महोत्सव की मुख्य विशेषता यह भी रही की विद्यालय में साइंस थिएटर का भी आयोजन किया गया जिसमे विज्ञान से जुड़ी जानकारियों व फिल्मों को छात्रों को दिखाया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें