कोलकाता: इंडिया-इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को पांच रन से हराया. दोनों ने की महत्वपूर्ण अर्ध शतकीय पारी ने इंडिया को जीत के करीब पहुँचाया. लेकिन अंतिम ओवर में इंडिया को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन इंडिया 10 रन ही बना सकी. सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुका है.
कोलकाता के ईडन गार्डन में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही और दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. कप्तान कोहली, धोनी और युवराज भी कुछ खास नही कर सके. इंग्लैंड की और से सबसे ज्यादा जैक बॉल ने दो विकेट लिए
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इंडिया के सामने विशाल 321 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की और से आब्से ज्यादा जैसन ने 65 रनों की पारी खेली. इंडिया की ओर से बुमराह ने 3 और बी कुमार ने दो विकेट लिए.