छपरा: ज़िले के सभी प्राइवेट स्कूलों में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक कि पढ़ाई स्थगित की गई है. यह निर्णय रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी बैठक में लिया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक की पढ़ाई स्थगित की गयी है. सीमा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और अहम निर्णय लिए गये.
महासचिव हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज़िले में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के उद्देश्य से ज़िले प्रत्येक प्रखंड में कोऑर्डिनेटर की बहाली की जाएगी और इसमें स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. जिसके बाद प्रखण्ड स्तर पर स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. ताकि प्रतिभावान व आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो की मदद की जा सके.
इस अवसर पर सचिव एस के बर्मन(HKIS), महासचिव हरेंद्र सिंह(CPS), संत जोसेफ अकादमी से देव कुमार सिंह, विकी आनंद, रंजीत सांडिल्य के साथ अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.