आग लगने से डेढ़ दर्जन दुकान जलकर खाक
गरखा: गरखा बाजार स्थित तिवारी मार्केट में देर रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गयी. जिस से डेढ़ दर्जन दुकान जलकर राख हो गये. आग लगने से लगभग दो लाख रूपए की संपत्ति के साथ तीस हजार रुपय नगद जलकर राख हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवारी मार्केट में अचानक आग लग गई. जिससे वहां की साड़ी दुकान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदारों में गरखा निवासी अजय राय, मुकेश शाह, अरविंद कुमार, मुन्ना राय, मिठेपुर निवासी सचिन राय, ओमप्रकाश शाह, लालबाबू राय, हकमा निवासी सोमनाथ राय, अजय शाह, मोहम्मदपुर निवासी चंदा साह एवं के निवासी पंकज शाह की दुकानें जलीं है.
(Visited 130 times, 1 visits today)