पूजा पंडालों में मां शारदा का पट खुलते ही लगने लगे जयकारे

पूजा पंडालों में मां शारदा का पट खुलते ही लगने लगे जयकारे

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमीके दिन शनिवार को विभिन्न स्थानों में बने पूजा पंडालों में मां शारदा का पट खुलते ही जमकर जयकारे लगने लगे.

पूजा को ले खासकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा. कोरोना के कारण स्कूल व शैक्षणिक संस्थानो के बंद रहने से आकर्षण का केन्द्र विभिन्न गांवों मे युवाओ द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल बन गए हैं.

प्रखंड के जलालपुर बाजार, बिशनपुरा, मंगोलापुर मठिया, मिश्रवलिया, चतरा, पतिला, देवरिया, अनवल, बसडीला, सम्होता, बनकटा, कोपा बाजार, कुमना मे बने भव्य पंडालों मे मां शारदा की स्थापित सुन्दर प्रतिमाएं भक्तो के आकर्षण का केन्द्र बनी है.

मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो जैसे प्रार्थना गीतोसे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है. दोपहर तक सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां प्रतिमाओं का कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गया था.

मंगोलापुर मठिया व बसडीला मे बच्चे व युवा ढोल ,नगारे की थाप पर मां शारदा का जयकारा लगा रहे थे. सभी पूजा पंडालों का भव्य रूप अप्रतिम दिख रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें