आरक्षी अधीक्षक ने किया गर्म कपड़ों का वितरण

छपरा: रोट्रेक्ट सारण सिटी के वस्त्र दान कार्यक्रम के अन्तर्गत नबीगंज स्थित वृद्धा आश्रम में गर्म कपड़ों का वितरण छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने किया. आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने वस्त्र वितरण के समय कहा आज रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा वृद्ध आश्रम में वस्त्र वितरण करा कर समाज को एक संदेश दिया है यदि उनके परिजन इनकी देख-भाल करते तो आज ये वृद्ध अपने परिवार के साथ नाती पोतों को खिला रहे होते.

पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने बताया रोट्रेक्ट सारण सिटी को जब पता चला अपने परिवार से ठुकराए हुए वृद्ध इस वृद्धा आश्रम में रहते है और उन्हें कपड़े तथा भोज्य पदार्थ की आवश्यकता है तो यहाँ वस्त्र वितरण तथा खाद्य पदार्थ वितरण का निर्णय लिया गया जो सराहनीय है.

मुख्य रूप से लाभान्वित होने वालों में राज किशुन, बाँसदेव साह, बैधनाथ प्रसाद, विजय प्रसाद तथा कृष्णा प्रसाद आदि है. लाभान्वित होने वालों में महिलाएँ और बच्चे भी सम्मिलित है.

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद इरफान अन्सारी, आसिफ हयात, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, अनिल कुमार, उज्जवल रमण, सौरभ नागवंशी, अभिषेक कुमार,महताब आलम, अभिषेक श्रीवास्तव आदि सम्मिलित हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.