सारण पुलिस की कार्रवाई 50 अभियुक्त गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार रुपये बरामद

सारण पुलिस की कार्रवाई 50 अभियुक्त गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार रुपये बरामद

सारण पुलिस की कार्रवाई 50 अभियुक्त गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार रुपये बरामद

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 13 अप्रैल की रात्रि में विशेष अभियान चलाकर कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस – 02, मोटरसाईकिल – 03, नगद राशि – 15400 रू, मोबाईल – 02 एवं 750 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया.

पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 04 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 900 लीटर पाश, अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया.

गिरफ्तारी एवं बरामदगी

कुल गिरफतारी : 50

मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी :17 हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 08

जप्त शराब : 750 लीटर

शराब भट्ठी ध्वस्तः 04

अवैध आग्नेयास्त्र : देशी कट्टा – 01, जिंदा कारतूस – 02

अन्य जप्तः मोटरसाईकिल – 03 , मोबाईल – 02 एवं नगद राशि – 15400 रू

वाहन चेकिंग जुर्माना : 59500 / – रूपये

वही अमनौर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मनोरपुर से छापामारी कर 415 लीटर देशी शराब , 9900 रू नगद राशी एवं 01 मोबाईल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावे रिविलगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मुकरेरा मोड़ से छापामारी कर 80 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मुसेपुर नट टोली से छापामारी कर 140 लीटर देशी शराब जप्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

मांझी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम नरपलिया के लिची बगीचा से छापामारी कर 40 लीटर देशी शराब जप्त किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें