सारण लोकसभा सीट भी हो महिलाओं के लिए आरक्षित: ई चांदनी प्रकाश

सारण लोकसभा सीट भी हो महिलाओं के लिए आरक्षित: ई चांदनी प्रकाश

महिला सशक्तिकरण के नए युग में प्रवेश करेगा भारत: ई चांदनी प्रकाश

सारण लोकसभा सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित करने की हुई मांग

छपरा: लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” पूर्ण बहुमत से पारित होने के बाद छपरा की महिला नेत्री इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

चांदनी प्रकाश ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरव भरा पल है. लंबे समय देश की महिलाओं को इसका इंतजार था, आज हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है. यह कानून लागू होने के बाद महिलाओं को भी लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33 फ़ीसदी आरक्षण मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मातृशक्ति सम्पूर्ण राष्ट्र की ताकत है. जिसके बिना भारत के नव निर्माण की कल्पना बेमानी है. उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण लागू हो जाता है तो लोकसभा में 181 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी.

सारण लोकसभा सीट भी हो महिलाओं के लिए आरक्षित

इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि सारण लोकसभा सीट को भी महिलाओं के लिए आरक्षित करना चाहिए ताकि यहां की महिला सदन मजबूती से अपने जिले का प्रतिनिधित्व करे और विकास में अपना योगदान दें. वहीं बिहार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 243 विधानसभा सीटें हैं जिसमें लगभग 80 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी जो अपने आप में बड़ी बात होगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नारी शक्ति को पहचान है और हमें आरक्षण देकर अपने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.महिलाओं ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है.

उन्होंने देश की देश की सभी महिलाओं को मैं बधाई देना चाहूंगी जो राजनीति में आगे आकर अपने क्षेत्र, अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हैं. लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण के लिए सालों से सदन में मुद्दा उठाया जा रहा था, इस विधेयक के पास होने से महिलाओं को प्रत्यक्ष राजनीति में आगे आने और देश के लिए कुछ करने का बेहतर मौका होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें