छपरा: जनता दल यूनाइटेड ने सदस्यता अभियान के तहत सारण जिला से एक लाख नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया है. पार्टी के संगठन प्रभारी मंजीत सिंह ने छपरा में आयोजित एक बैठक के दौरान बताया कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में सारण जिला से अबतक 50 हजार सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जा चुका है वहीं आगामी 30 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. सारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य प्रखंडों में कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने सम्बंधित दिशानिर्देश दिया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि सारण फिलहाल बाढ़ की आपदा झेल रहा है और बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. संगठन प्रभारी ने कहा कि सारण जिले में प्रशासन द्वारा जो राहत कार्य किया जा रहा है वो सराहनीय है.
इस बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव समेत पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.