प्रतिकुलपति से मिला RSA का प्रतिनिधिमंडल, छात्र हित में मांग पत्र सौपा

Chhapra:  प्रतिकुलपति से मिला RSA का प्रतिनिधिमंडल मिला. निम्नलिखित मांग है जो निम्नवत है :-
(1) स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022- 25 के लिए आवेदन ऑनलाइन लिया जा रहा है।जिसमें इंटर के अंकपत्र का सीरियल नंबर अपलोड करना है।जबकि बीएसईबी के द्वारा अंकपत्र की हार्ड कॉपी अभी तक निर्गत नहीं किया गया है।केवल वेबसाइट पर ही अंकपत्र लोड किया गया है। जिस पर सीरियल नंबर अंकित नहीं है, इसलिए 2022 में जो इंटर पास है वो अप्लाई करने से वंचित हो रहे हैं। इसलिए इस ऑप्शन को वेबसाइट से हटाया जाए ताकि छात्र -छात्राएं आवेदन कर सके। साथ ही नामांकन के आवेदन में पांच कॉलेजों का ही विकल्प दे सकते हैं इसलिए मेघा सूची प्रकाशन में विद्यार्थियों के लोकेशन का भी ध्यान दिया जाए ताकि आसानी से छात्र-छात्राएं वर्ग संचालन में भाग ले सकें। एनसीसी के छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक एवं खेलकूद से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं के नामांकन में आरक्षण की जो व्यवस्था है।उसे इस बार लागू किया जाए। साथ ही वोकेशनल कोर्सेज मैं भी नामांकन के लिए आवेदन लिया जाए। साथ ही nationality INDIA को सुधार कर INDIAN किया जाय। आवेदन करते समय ही rural /urban का ऑप्शन दिया जाये।

(2) PAT परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।
(3) स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं B.Ed प्रथम खंड का अंकपत्र की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(4) PAT परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र, अंकपत्र एवं क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(5) पीजीआरसी की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाए।

5 सूत्रीय मांग पत्र पर सौपने वाले मे आर एस ए के नेता कुणाल सिंह,आशीष यादव उर्फ़ गुलशन यादव, रुपेश यादव, प्रतिमा कुमारी थी।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें