छपरा: पत्रकार स्व रणधीर कुमार के सम्मान में रोटरी सारण एवं सारण जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में 27 अगस्त रविवार को मेगा नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर का आयोजन डोरीगंज में पत्रकार स्व रणधीर कुमार के आवास पर ही किया जाएगा. जिसका उद्धघाटन छपरा सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय करेंगे.
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू कुमार, दन्त चिकित्सक डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ रवि रंजन और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपाली अपनी सेवा प्रदान करेंगे.
शिविर में नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा.
A valid URL was not provided.