नगरा: प्रखंड के तुजारपुर पंचायत में शुक्रवार को वार्ड नम्बर आठ में बाढ़ राहत कोष के लिए भिक्षाटन किया गया. जिले के आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ ग्रसित हैं जिनकी सहायता के लिए भिक्षाटन किया गया जिससे कि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा सके.
वहीं क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खुलकर सहयोग किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नजमा बीबी ने किया. इस मौके पर वार्ड वार्ड पंच संघ के महासचिव अमरेन्र्द प्रसाद पुर्व उपमुखिया सह उपमुखिया पति सुनिल राय वार्ड सात के पुत्र सोनु कुमार तथा अशोक महतो सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.