Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में पारिवारिक दीपावली मिलन का आयोजन किया गया. आयोजन में रोटेरियनों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई.
जिसमें प्रथम पुरस्कार संस्कृति को तथा द्वितीय पुरस्कार वर्षा को एवम तृतीय पुरस्कार स्वाति को तथा सांत्वना पुरस्कार सान्वी को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार तथा पंकज कुमार ने पुरस्कृत किया.
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से दीपावली पर मिट्टी के दीए जलाने का आह्वान किया तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखे जलाने का अनुरोध किया बहुत तेज आवाज के पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी. तेज आवाज के पटाखे जलाने से बच्चों एवं बुजुर्गों के कानों पर बुरा असर पड़ सकता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन कुमार गुप्ता ने किया. संचालन पंकज कुमार ने स्वागत राकेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार ने किया.