Chhapra: धनतेरस पर बुधवार की देर रात्रि तक बर्तन, फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और ज्वैलरी की भी खूब खरीददारी हुई. छपरा के बाज़ार ने एक ही दिन में लगभग 15 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया. बाजार भी रंग-बिरंगी रोशनियों से नहाए थे. पूजा के लिए गणेश लक्ष्मी के साथ चांदी के सिक्के भी खरीदे गए. भीड़ की स्थिति यह थी कि सराफा बाजार की दुकानें भी देर रात तक खुली नजर आई.
सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों में रही. चम्मच से लेकर स्टील के गैस चूल्हे भी खरीदे गए. मिठाई व नमकीन की दुकानें भी सजी नजर आ रहीं थीं. कहीं भी जीएसटी का कोई असर नहीं दिख रहा था. इलेक्ट्रानिक दुकानों पर भी देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा.
आटोमेटिक वाशिंग मशीन और फ्रिज भी सभी की खास पसंद बनी रही. वहीं युवाओं में एलसीडी का क्रेज दिखा. इसके अलावा फर्नीचर की दुकानों पर भी दीवान से लेकर सोफे तक खरीदे गए.