रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह मना, ब्लड बैंक खोलने की बनी योजना

रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह मना, ब्लड बैंक खोलने की बनी योजना

रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह मना, ब्लड बैंक खोलने की बनी योजना

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के सत्र 2023 – 24 के नये अध्यक्ष ई० अमरेश कुमार मिश्र सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष करूण सिन्हा के पदस्थापना दिवस को स्थानीय जन्नत हॉल में बडी धूमधाम से मनाया गया. मंच संचालन पुनीतेश्वर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अमीषा ने गणेश वन्दना से किया.

मुख्य अतिथि के रूप में अगामी सत्र के लिए चयनीत रोटरी मंडलाध्यक्ष बिपिन चचान ने अपने सम्बोधन में शुभकामनायें देते हुए समाज सेवा कार्य को बखुबी अंजाम देने वाली छपरा रोटरी क्लब को निरंतर सहयोग एवं मार्गदशन देने की संकल्प को दोहराया. आये हुए सदस्यों एवं अतिथिगण का स्वागत रो० जीनत जरीना मसीह ने किया.

पूर्व रोटरी अध्यक्ष पार्थ सारथी तथा पूर्व सचिव सोमेश कुमार ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों की जनकारी साझा किया एवं वर्तमान अध्यक्ष ई अमरेश तथा सचिव अमरेन्द्र को कार्यभार सौपते हुए अनेकोनेक शुभकामनायें दी. इस अवसर पर अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी विशिष्ठ लोगों को प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानीत किया.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने समारोह में छपरा में ब्लड बैंक खोलने की घोषणा की, जिसमें ब्लड प्लाज्मा सेपरेटर की भी सुविधा होगी.

समारोह में मुख्य अतिथि गवर्नर विपिन चाचान ने रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा की. उन्होंने भी ब्लड बैंक खोलने के इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सारण क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी और जरूरी सेवा है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी इस मौके पर ब्लड बैंक की शुरुआत को समर्थन दिया और रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने इस खास अवसर पर रोटरी क्लब छपरा को मानवता की सेवा में 24 घंटे तैयार बताया और कहा कि उनके क्लब के सदस्य हर मुसीबत में आम लोगों के साथ हैं.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ने अपने 50 साल पूरे करने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में अपने स्रोतों का सदुपयोग करके समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सा के दिशा में रोटरी क्लब ने ऐतिहासिक कार्य किया है और सैकड़ों लोगों के आंखों की रोशनी वापस लौटाई है. नये सदस्यों के रूप में रोटरी छपरा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अजीत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार, रंजीत कुमार आर्य, चान्दनी प्रकाश कुमार गौरव, चन्द्रकांत कौशीक, मनीश मिश्र, डा मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह एवं सी०ए० निशीकान्त शर्मा ने अपनी खुशी साझा किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो० एच के वर्मा ने दिया.

इस अवसर पर छपरा के गणमान्य निवासी के साथ रोटरी सारण, सहयोगी क्लब इनरविल छपरा, रोटरैक्ट, इनटरैक्ट, लायन्स क्लब एवं अन्य समाजसेवी संस्थओं के साथ पत्रकार बंधुवों की साक्षी स्वरूप उपस्थिती ने कार्यक्रम को खास बना दिया. रोटरी छपरा के सदस्यों में प्रो० एच० के० वर्मा, राकेश गुप्ता, डा० एस० पी० सिंह, वीणा शरण, सुशील शर्मा, डा० बी० के०सिन्हा, आशा शरण, डा० एम०के० सिंह, डा० नीला सिंह, अभीषेक हर्षवर्धन, राजन प्रताप सिंह, डा० एस०के० बोस अर्चना रस्तोगी, आजाद खान, हिमांशु किशोर, नवनीत कुमार, मसूद खान, डा० एम०के० शरण, एस०के० श्रीवास्तव एवं अन्य का सक्रीय सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें