छपरा: रोट्रैक्ट सारण के तत्वावधान में स्थानीय राजेन्द्र सरोवर के प्रांगन में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. सदस्यों के द्वारा चारों तरफ चलने वाले पथ तथा सीढ़ियों की साफ-सफाई की गई.
स्वच्छता अभियान में रोट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चांद ने बताया कि यह सफाई हर महिने की जाएगी. सचिव मोहम्मद रिजवान ने यहाँ आए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने तो शुरुआत की है आप सभी राजेंद्र सरोवर को साफ करने मे हमारी सहायता करें.
इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, रोट्रैक्ट सचिव मोहम्मद एखलाक, महताब आलम, आसिफ हयात, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सेराज आदि ने साफ-सफाई में सहयोग किया.