छपरा-आरा पुल निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

छपरा-आरा पुल निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

छपरा: गंगा नदी पर बन रहे छपरा-आरा पुल के निर्माण कार्य का बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव ने निरीक्षण किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छपरा-आरा पुल राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके निर्माण के बाद दो जिलों के लोगों में आपसी मेलजोल के साथ साथ व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर अगले वर्ष के जून महीने तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ने पुल निर्माण निगम के एमडी रंजन कुमार, सचिव पंकज पाल, चेयरमैन विनय कुमार, निर्माण एजेंसी एसबी ¨सगला के अधिकारीयों को निर्माण कार्य से जुड़े कई आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें