छपरा: गंगा नदी पर बन रहे छपरा-आरा पुल के निर्माण कार्य का बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव ने निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छपरा-आरा पुल राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके निर्माण के बाद दो जिलों के लोगों में आपसी मेलजोल के साथ साथ व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर अगले वर्ष के जून महीने तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.
Inspected our ambitious "Ara-Chapra Setu" project worth 800 Crore on river Ganga. Committed to get it operational next year pic.twitter.com/TKAXQF6YMA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 23, 2016
उपमुख्यमंत्री ने पुल निर्माण निगम के एमडी रंजन कुमार, सचिव पंकज पाल, चेयरमैन विनय कुमार, निर्माण एजेंसी एसबी ¨सगला के अधिकारीयों को निर्माण कार्य से जुड़े कई आवश्यक निर्देश दिए.