छपरा: जिले में 28 अक्तूबर को मतदान होना है जिसे लेकर सोमवार को प्रचार समाप्त हो जायेगा। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गए जागरूकता अभियान भी अंतिम चरण में पहुँच चूका है। जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मतदान के प्रतिशत को कम-से-कम 70 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसी क्रम में सोमवार (26 अक्टूबर) को प्रातः 6:30 बजे से समाहरणालय परिसर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रोड शो आयोजित किया गया है। रोड शो का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी दीपक आनंद करेंगे। वहीँ राज्य निर्वाचन कार्यालय के स्टेट आईकाॅन प्रख्यात वाॅलीवुड म्युजिक डायरेक्टर एवं गायक शशि सुमन भी साथ होंगे।
रोड शो के माध्यम से गायक एवं म्यूजिक डायरेक्टर शशि सुमन मतदाताओं को जागरूक करेंगे और वोट के लिए प्रेरित करेंगे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।
रोड शो का रूट
रोड शो प्रातः 6:30 बजे समाहरणालय से शुरू होगा जो नगरपालिका चौक होते हुए मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होेतेे हुए पुनः समाहरणालय तक पहुंचेगा। जहां शशि सुमन पुनः अपनी गायकी की अदा से लोगो को सम्बोधित करेंगे।
डीएम ने इस रोड शो में शहर के तमाम मतदाताओं को शामिल होने की अपील की है।
बताते चले कि शशि सुमन बिहार के रहने वाले है। ये इंडियन आईडल 5 के फाईनल राउण्ड में पहुंचे थे। इन्होने वाॅलीवुड में अपनी गायकी के द्वारा अलग पहचान बनायी है और देश विदेश में सैकड़ो स्टेज शो कर के अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके है। “राजनीति फिल्म में मोरे पिया मोसे बोलत नाही” गाने के म्यूजिक डायरेक्टर शशि सुमन थे। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2015 में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने इन्हे स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्टेट आईकाॅन बनाया है।
-
UNION BUDGET LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने पेश किया वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट
-
इंटर परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए एसपी, देखिए क्या हुआ
-
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
-
पुराने दिनों के मनोरंजन का साधन बायस्कोप, क्या आपने देखा है?
-
गणतंत्र दिवस: बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
-
गणतंत्र दिवस समारोह 2023 | छपरा | Chhapra Today
-
गणतंत्र दिवस 2023 | आकर्षक झांकियां | Chhapra Today
-
राजेंद्र महाविद्यालय में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन
-
सरस्वती वंदना | सत्येंद्र दूरदर्शी | Saraswati Vandana | Satyendra Doordarshi | Bhojpuri भोजपुरी
-
गणतंत्र दिवस 2023 | ध्वजारोहण | Chhapra Today