Chhapra: कोरोना संक्रमण से लगातार आ रही नकारात्मक खबरों के बीच अच्छी खबर आई है.
छपरा सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों में से 12 संक्रमित मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हो गए है. उनके रिपोर्ट निगेटिव आने और स्वस्थ होने के बाद उन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
हालांकि डिस्चार्ज होने के बाद भी इन सभी को कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीज काफी खुश दिखे. इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों और स्टॉफ का सभी ने आभार जताया.
कोरोना महामारी से उत्पन्न वैश्विक संकट के इस दौर में यह खबर लोगों में नई ऊर्जा का संचार करने वाली है.