विजयादशमी के दिन 24 अक्टूबर को होगा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन

विजयादशमी के दिन 24 अक्टूबर को होगा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक अध्यक्ष व पूर्व उप सभापति बिहार विधान परिषद सलीम परवेज की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 24 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया जाएगा।

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया।

शोभा यात्रा समिति का संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया। समारोह स्थल समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह संयोजक शंकर देेव सिंह को बनाया गया।

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक राजेश फैशन को बनाया गया। वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता को तथा सह संयोजक ई अमरेश कुमार मिश्रा को बनाया गया हैं।

मीडिया प्रभारी सुरभित दत्त तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं।

समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस बार रावण वध कार्यक्रम भव्य और दर्शको का मनलुभावन होगा रावण वध कार्यक्रम।

बैठक का संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया। स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।

बैठक में उपाध्यक्ष संजय सिंह, सत्य प्रकाश यादव, सचिव राजू नयन शर्मा, संगठन सचिव शंकर देेव सिंह, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, अली रासीद, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें