वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पांडेय ने संभाला कार्यभार

वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पांडेय ने संभाला कार्यभार

Chhapra: सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार रामाश्रय पांडेय ने ग्रहण किया. इसके पूर्व रामाश्रय पाण्डेय उत्तर रेलवे नई दिल्ली में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. श्री पाण्डेय ने बी.टेक. आई.आई.टी. रूडकी एवं एम.टेक. आई.आई.टी. दिल्ली से किया है.

श्री पाण्डेय इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (IRSE) के माध्यम से वर्ष 1990 में रेल सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में सहायक मंडल इंजीनियर सीवान के पद से किया. इसके उपरान्त उन्होंने गोरखपुर एवं समस्तीपुर में उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण, रेलवे बोर्ड में मेम्बर इंजीनियरिंग के विशेष कार्याधिकारी(ओ.एस.डी.), डाइरेक्टर विजिलेंस/रेलवे बोर्ड, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/हाजीपुर के पद पर कार्य किया हैं.

श्री पांडेय ने रेल विकास निगम लिमिटेड के ग्रुप जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए अपने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं.

रेल संचलन एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में श्री पाण्डेय इटली, सिंगापुर, मलेशिया, स्पेन, नार्वें एवं टर्की में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इन्होंने ट्रैक रिकार्डिंग की ट्रेनिंग इटली में, एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण सिंगापूर एवं मलेशिया में, हाई-स्पीड ट्रेन संचलन की ट्रेनिंग स्पेन में तथा सुरंग निर्माण(टनलिंग) की ट्रेनिंग टर्की एवं नार्वे से प्राप्त किया है.

श्री पाण्डेय को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है. रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें