जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए राज सिन्हा

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए राज सिन्हा

Chhapra: शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अमर दीप ने अधिवक्ता राज सिन्हा को सारण जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।  राज सिन्हा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं। 

शिक्षा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद राज सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरे लगन के साथ पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास  के पथ पर है। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी एवं प्रखण्ड अध्यक्षों को घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने अपने बधाई सन्देश मे कहा कि राज सिन्हा शांत स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं। इनको शिक्षा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। 

पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी, पूर्व उपसभापति सह मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम प्रवेज, पूर्व विधायक धुमल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, अरशद परवेज मुन्नी, जयप्रकाश यादव, महेश्वर चौधरी, बाल्मीकि पाठक, जिला प्रवक्ता मो0 फिरोज, ई0 प्रभास शंकर, पवन वर्मा, गुड्डू खान, विनोद सिंह, डॉ0 राहुल कुमार, रमेश किशन कुशवाहा, मो0 चाँद, निशांत कुमार, चन्दन राय, राजीव शुक्ला आदि ने उन्हें बधाई दी है।  

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें