छपरा शहर के विकास के लिए रेल ओवर फ्लाई की जरूरत: आयुक्त

छपरा शहर के विकास के लिए रेल ओवर फ्लाई की जरूरत: आयुक्त

Chhapra: तकनीकी पदाधिकारियों की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सारण प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा कहा गया कि छपरा शहर का विकास एक तरफ नदी और दूसरी तरफ रेलवे लाईन होने से प्रभावित है, अगर रेलवे लाईन को पार करने के लिए रेल ओवर फ्लाई का निर्माण किया जाय तो विकास को गति मिलेगी.

बैठक में उपस्थित पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से आयुक्त ने जानना चाहा कि क्या विभाग में इस तरह की योजना है। इसपर अभियंता ने कहा कि इससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर विभाग को दिया जाएगा.

बैठक मे छपरा-मॉझी वाईपास के बारे में आयुक्त ने जानकारी प्राप्त की. बताया गया कि यह वाईपास एन.एच-85 के टेकनिवास के पास से निकलेगी एवं पंचपतरा, कचनार, सिरसियाँ होते हुए एन.एच-19 में रिविलगंज के बाद झझनपुरा मे मिलेंगी. इस वाईपास की लम्बाई 6.95 किलोमीटर होगी और इसपर अनुमानित लागत 198 करोड़ की है. वर्तमान में इसका अलाइन्मेंट प्लान अनुमोदित हो चुका है. इस योजना की स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. एन.एच.ए.आई के द्वारा बनाये जाने वाला वाईपास एन.एच-19 के विशुनपुरा से निकलेगी एवं एन.एच-102 को मिहिया में एस.एच-90, एन.एच-101 को कॉस करते हुए एन.एच-85 पर टेकनिवास के पास निकलेगी. यह कार्य प्रगति पर है और दिसम्बर तक पूर्ण होने की संभावना है.

आयुक्त ने कहा कि जहाँ भी फ्लाई ओवर बना है वहाँ नीचे पथ को भी ठीक करने की जरूरत है. जहाँ दो एन.एच एक दूसरे को क्रॉस कर रहे है वहाँ हाई स्पीड के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है और इसका शीध्र निराकरण कराया जाए.

अधीक्षण अभियंता भवन के द्वारा बताया गया कि कुल 54 योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसमें एक योजना पूर्ण कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि छपरा स्थित अम्बेडकर छात्रावास में बच्चें निर्धारित संख्या से अधिक रह रहे हैं. वहाँ चहारदिवारी के पास जमीन है जिसपर भवन का विस्तार किया जा सकता है, इस पर आयुक्त ने कहा कि इसका प्रस्ताव दिया जाय.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल, छपरा के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रमंडल में सात निश्चय योजना अंतर्गत कुल 558 योजना, जिसमें छपरा में 278, सिवान में 147 एवं गोपालगंज में 133 योजना ली गयी है जो निविदा स्तर पर है. नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत कुल ली गयी 21 योजनाओं मे ं15 को पूर्ण कर लिया गया है. मीनी पाईप जलापूर्ति योजना की 106 योजनाओं में 40 पूर्ण है और इस माह में 5 और पूर्ण हो जाएगी.

अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई अंचल, छपरा के द्वारा बताया गया कि प्रमंडल में 911 नलकुपों में 432 नलकुप कार्यरत है. हालहीं में छपरा में 21 नलकुपों को स्थानीय किसानों को हस्तांतरित किया गया है. आयुक्त के द्वारा किसानों को हस्तांतरित किये गये 21 नलकुपों की सूची उपलब्ध कराने की मॉग की गयी, आयुक्त ने कहा कि इसे मैं भी देखना चाहुॅगा कि इसका कार्य कैसे चल रहा है.

विधुत आपूर्ति अंचल, छपरा के द्वारा बताया गया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति के अंतर्गत 99 उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है. छपरा के 1,629, सिवान के 1,438 और गोपालगंज के 1,411 गाँवों, कुल 4,478 गाँवों में से 4,467 गाँवां को उर्जान्वित कर दिया गया है. हर घर बिजली लगातार की निष्चय योजना अंतर्गत कुल तीन लाख सतासी हजार घरों में से तीन लाख चौसठ हजार घरां को विधुत कनेक्शन दे दिया गया है. अभी 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. कुल 34 पावर सब स्टेशन में 17 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें छपरा में छः, सिवान में दो और गोपालगंज में नौ शामिल है. अधीक्षण अभियंता स्थानीय क्षेत्र संगठन के द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन की कुल 123 योजनाआें में, 94 को पूर्ण कर लिया गया है ई-किसान भवन की 105 योजना में 91 को पूर्ण कर लिया गया है. आयुक्त के द्वारा कहा गया कि चयनित सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण कर लिया जाय.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें