सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा संभावित शीत लहर को देखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के सूरक्षा एवं बचाव हेतु विस्तृत दिशा-निदेश पदाधिकारियों को दिया गया है. जिला मुख्यालय एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी शहरी और अर्द्धशहरी सार्वजनिक स्थानो, जहाँ निर्धन एवं असहाय लोग निवास करते हैं अथवा एकत्र होते हैं, का चयन कर वहाँ अलाव जलाने की व्यवस्था सभी अंचलाधिकारी को करने का आदेश दिया है. साथ ही नगर आयुक्त, नगर निगम, छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को भी नगर क्षेत्रां में इसका अनुपालन कराने का निदेश दिया गया है.

शहरी क्षेत्र में बने रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश नगर निगम एवं नगर पंचायत को दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर को निदेश दिया गया है कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय कर नियमानुसार सूतीवस्त्र एवं कँबल का क्रय करते हुए निर्धन, भिक्षुक, भूमिहीन, असहाय व्यक्तियां के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि शीतलहर की स्थिति में विभागीय निदेशानुसार समुचित कार्रवाई करते हुए दिये गये प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध करायेगें.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें