ईद की तैयारी मे जुटे रोज़ेदार, बाज़ारों मे रौनक

Chhapra: रमजान का मुबारक महीना अपने अंतिम दौर की ओर है, ऐसे में बाजारों में ईद की खरीदारी का सिलसिला बढ़ गया है. हथुआ मार्किट, साहेबगंज, खनुआ, गुदरी बाजार, सोनारपट्टी आदि बाजार भी खरीदारों के स्वागत के लिए पूरी तरह सजकर तैयार हो गए हैं.

खासकर महिलाएं व युवक बाजारों में जमकर खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. बाजार जूते, सैंडल, फ्रॉक, साड़ियां, चूडिय़ां, मेकअप के सामान, कुर्ते के दुकान पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. रोजेदार रोजा खोलने के बाद ईद के लिए सामान खरीदते दिखाई दे रहे है.

बताते चलें कि ईद-उल-फितर की नमाज़ 5 या फिर 6 जून को चाँद दिखने के बाद ही अदा की जाएगी.

आइए जानते हैं इन चीजों की कीमतें… 

लच्छा – 80/90 रुपए प्रति किलो

रूमाली सेवई (सादा) – 100 रुपए प्रति किलो

रूमाली सेवई (भूना) – 140 रुपए प्रति किलो

खजूर – 100 से लेकर 150 रुपए  तक का पैकेट

मुरब्बा -80 रुपए प्रति किलो

नान रोटी – 20 रुपए प्रति पीस

बखरखानी – 20-50 रुपए प्रति पीस

इसी तरह बाजार में 200 से लेकर 1000 तक के फैंसी कुर्ते उपलब्ध हैं. इसी तरह बाजारों में काम दाम से लेकर अधिक दामों तक की साड़ियां तथा सलवार कुर्ता उपलब्ध हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.