Chhapra: मांझी थानाक्षेत्र के चकिया गांव में जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिससे एक ASI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि चकिया गांव में राजू प्रसाद और राजनाथ साह के बीच जमीनी विवाद सुलझाने के दौरान एक पक्ष ने मौके पर मौजूद पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमे एक ASI और 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा मौके पर पहुंचे. वही एकमा, रिविलगंज थाना की पुलिस समेत ट्रैफिक डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में 2 पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
A valid URL was not provided.