गड्ढे में पलटी पुलिस स्कोर्ट पार्टी
Chhapra: भेल्दी के समीप गाड़ी का टायर ब्लास्ट करने से अनियंत्रित होकर पुलिस स्कोर्ट पार्टी की गाड़ी गड्ढे में पलट गई. जिसमे 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे भेल्दी थाना अंतर्गत सा० सराय बक्स बिरेन्द्र राय होटल के पास सोनपुर स्कोर्ट पार्टी बनियापुर से स्कोर्ट कर पटना जाने के क्रम में स्कोर्ट वाहन का टायर बर्स्ट करने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने से 04 पुलिस कर्मी सामान्य रूप से जख्मी एवं वाहन छतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई ।
प्राप्त सूचना पर भेल्दी थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुॅचकर सभी जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया. जहा ईलाजरत व सभी सुरक्षित बताए गए।