नगरा ओपी अंतर्गत अपहृता की हुई सकुशल बरामदगी
Chhapra: सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी, गुमशुदा एवं अपहृता की बरामदगी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में नगरा ओ0पी0 पुलिस दल द्वारा खैरा (नगरा ओ0पी0)थाना कांड संख्या- 294/23, दिनांक 10.08.23, धारा- 363/366(ए) भा०द० वि० की अपहृता- खुशबु कुमारी, पिता अनिल मांझी, सा०अफौर, थाना नगरा ओ0पी0, जिला सारण को सकुशल बरामद किया गया.
बरामद अपहृता का माननीय न्यायालय में ब्यान दर्ज कराकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
टीम में शामिल पुलिस
पदाधिकारी :-प्र0 पु0अ0नि0 सूचि कुमारी, नगरा ओ0पी0 एवं ओ0पी0 के अन्य कर्मी