छपरा: रोट्रेक्ट सारण के सदस्यों के द्वारा रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया. अभियान के तहत शहर के करीमचक मुहल्ले में स्थित कब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया.
इस पौधारोपण अभियान के माध्यम से शहर में कौमी एकता का सन्देश दिया गया.
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत अगस्त और गुलमोहर का पौधा लगाया गया. इस माध्यम से पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव का सन्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पेड़ किसी को भी निःस्वार्थ छाया देते है उसी प्रकार मनुष्यों को भी इसे जीवन में उतारने की जरुरत है.
इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, सचिव मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एखलाक, श्रीराम कुमार, रविशंकर कुमार, साबिर कासमी, मोहम्मद एकबार, मोहम्मद इमरान आदि ने पौधारोपण किया.