अभियान चलाकर होगा लंबित नीलाम पत्र वादों का निष्पादित: डीएम

अभियान चलाकर होगा लंबित नीलाम पत्र वादों का निष्पादित: डीएम

अभियान चलाकर होगा लंबित नीलाम पत्र वादों का निष्पादित: डीएम

Chhapra: सारण समाहर्त्ता अमन समीर के द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 36000 नीलाम पत्र वाद लंबित है। जिसमें लगभग 466 करोड़ की राशि सन्निहित है, जो काफी अधिक है।

समाहर्त्ता ने कहा कि सारण के आयुक्त से प्राप्त निदेश के आलोक में लंबित नीलाम पत्र वाद का निष्पादन अभियान चलाकर किया जाना है। हर हाल में संपूर्ण राशि की वसूली करने का निदेश प्राप्त हुआ है। बताया गया कि एक विशेष अभियान के अंतर्गत सभी लंबित वादों को निष्पादित करने की कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इसके लिए आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया है।

समाहर्त्ता के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा को निदेश दिया गया कि नवपदस्थापित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदत्त करने हेतु प्रस्ताव आयुक्त, सारण प्रमण्डल को अविलंब प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

दिनांक 22.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को प्रपत्र के माध्यम से शत-प्रतिशत Certificate Defaulter को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। दिनांक 27.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी चौकीदार, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक आदि के माध्यम से संबंधित को नोटिस का तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 28.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 तक सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी संबंधित वादों की सुनवाई करते हुए यह आकलन करना सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समयावधि में कितने Defaulter उपस्थित हुए तथा कितने अनुपस्थित रहे। दिनांक 04.10.2023 के पश्चात् दिनांक 10.10.2023 तक सभी नीलाम पदाधिकारी सभी अनुपस्थित Defaulter को विहित प्रपत्र में बॉडी वारंट निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 10.10.2023 तक प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा प्रत्येक नीलाम पत्र पदाधिकारी से निर्गत किये गये प्रमुख 5-5 बॉडी वारंट पूर्ण विवरणी के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त सभी वारंटों को थानावार समेकित कर समाहर्त्ता सारण एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

दिनांक 11.10.2023 को समाहर्त्ता एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी तथा उक्त बैठक में संबंधित वारंटियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित कराने का निदेश सबंधित थानाध्यक्षों को दिया जायेगा। दिनांक 17.10.2023 तक अभियान चलाकर थाना के माध्यम से सभी संबंधित Defaulter को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जायेगी तथा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का उनके नाम, पता के साथ पूर्ण विवरणी समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी ताकि अन्य Defaulter पर इसका प्रभाव पड़ सके। प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पूर्ण विवरणी प्राप्त कर उसे समेकित करते हुए जिला सूचना एवं जन-संपर्क पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसे सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा सके। इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित किया जायेगा ताकि संपूर्ण राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सके। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे से 1 बजे तक लंबित नीलाम पत्र वादों की सुनवाई करना सुनिश्चित करेंगे। Defaulter से बसूल की गयी राशि के जमा होने के उपरान्त संबंधित बैंकों द्वारा दिये जानेवाले बकाया Court fee की राशि की भी बैठक में समीक्षा की जायेगी ताकि लंबित बादों का पूर्ण रूप से निष्पादन हो सके। प्रभारी पदाधिकारी, नीलाम पत्र यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह पंजी 9 एवं पंजी-10 के मिलान हेतु कैम्प आयोजित किये जायें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें