सरकार की नीतियों के खिलाफ पैथोलॉजिस्टों ने निकाला कैंडल मार्च

सरकार की नीतियों के खिलाफ पैथोलॉजिस्टों ने निकाला कैंडल मार्च

Chhapra: सरकार की नीतियों के खिलाफ पैथोलॉजिस्टों के हड़ताल के दूसरे दिन लैब टेक्नॉलॉजिस्टों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. इस
मौके पर दर्जनो लैब टेक्नॉलॉजिस्ट हाथों में कैंडल लेकर नगरपालिका चौक पर पैदल मार्च किया. इस मौके पर सारण ज़िला पैथोलोजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एपी गौड़ ने बताया कि हम सरकार से जांच रिपोर्टों में पैथोलॉजिस्टों के हस्ताक्षर को वैध करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इसको लेकर काउंसिल बनायी जानी चाहिए.

इसके अलावें पैथोलोजिस्ट संघ ने  संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन में लिखा कि सरकार इन लैबों के खिलाफ जो आदेश पारित कराय हैं. उससे
हमलोग बेरोजगारी और भुखमरी के शिकार हो जायेंगे. अगर कॉउन्सिल बनता है तो अवैध लैब स्वतः बन्द हो जायेंगे.

गौरतलब है कि ज़िले के सरकारी पैथोलॉजी लैबों ने खुद को इस हड़ताल से अलग कर लिया है. जिसके बाद अस्पतालों में मरीज विभिन्न जांचों के लिए पहुंचे. हालाँकि 6 से 13 सितंबर तक गैरसरकारी लैब पैथ्लोस्गिस्ट हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन भी लैबों में ताला लटका रहा. जिससे  स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा. जांच कराने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ा.

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें